क्यों गिर रहा है IREDA का शेयर ,जानिए क्या है एक्सपर्ट की राय IREDA SHARE PRICE

IREDA कंपनी के शेयर में भारी गिरावट की आकांशा जानिए क्या है एक्सपर्ट की राय 

IREDA SHARE PRICE:- multibegger indian reneweble energy development agency  IREDA के स्टॉक में पिछले कुछ दिनों से बड़े उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहे हैं कंपनी का स्टॉक वीकली क्लोजिंग के दिन ओपन तो 251 रुपए पर हुई थी, लेकिन क्लोजिंग 243.40 रुपए पर हुई, जो दर्शाता है कि स्टॉक में 3.03 प्रतिशत की गिरावट आई है 




यदि आप एक निवेशक है और स्टॉक में आई इस गिरावट के कारण परेशान है की निवेश करे या न करे अगर निवेश करे तो टारगेट प्राइस क्या रखे तो आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है learn stock market के इस आर्टिकल में  हमने भारतीय स्टॉक मार्केट एक्सपर्ट और ब्रोकरेज फर्म के द्वारा सुझाए गए टारगेट प्राइस की जानकारी प्रदान की है

यह भी पढ़े :-Multibagger Penny Stock Bits Ltd ,एक साल में एक लाख बना दिए 23 लाख, 8 रुपये से कम है कीमत

IREDA को लेकर Motilal Oswal  के राय

देश की जाने-माने ब्रोकरेज फर्म Motilal Oswal ने IREDA share के स्टॉक में आई इस गिरावट के बाद टारगेट प्राइस को कम करके 280 से 300 रुपए कर दिया है। ब्रोकरेज फर्म के द्वारा लगाया गया अनुमानित टारगेट प्राइस कंपनी की वित्तीय स्थिति और कंपनी की लोन बुक में हो रहे विस्तार को देखकर लगाया है।

HDFC Securities

HDFC Securities ने IREDA के मौजूदा प्रदर्शन और नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में लगातार हो रहे विस्तार को देखकर टारगेट प्राइस 260 रुपए से लेकर 280 रुपए तक रखने की राय दी है। ब्रोकरेज फर्म ने कहा है कि यह टारगेट प्राइस कंपनी के वित्तीय परिणाम और नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में कंपनी के द्वारा लगातार वित्त पोषित की जाने वाली परियोजनाओं को देखकर बढ़ या घट भी सकते हैं।

Anand Rathi 

आनंद राठी शेयर्स एंड स्टॉक ब्रोकर्स के वरिष्ठ प्रबंधक – तकनीकी अनुसंधान विश्लेषक गणेश डोंगरे का कहना है कि स्टॉक दैनिक चार्ट पर ओवर सोल्ड के क्षेत्र में देखने को मिल रहा है। स्टॉक का अगला सपोर्टिंग जॉन 240 रुपए से 245 के आसपास बनता हुआ देखने को मिल सकता है इसके बाद अगर स्टॉक में तेजी आती है तो स्टॉक कुछ हफ्तों में 290 रुपए से 300 तक जाता हुआ देखा जा सकता है, वहीं एक्सपर्ट का टारगेट प्राइस को लेकर कहना है कि स्टॉक का टारगेट प्राइस 295 रुपए और स्टॉप लॉस 240 रुपए रखा जा सकता है।

यह भी पढ़े :-


Disclaimer :-We are not a SEBI registered financial advisor. Therefore we do not provide any investment or financial advisory services. Therefore, you will be completely responsible for your money and your decisions. Please seek advice from a SEBI registeredfinancial advisor for your financial investments. 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ